WhatsApp Icon ""

Priya Rani IAS Biography: पिता के साहस ने प्रिया को पहुंचाया शहर, ओर बिटिया बन गई IAS अफसर

Priya Rani IAS Biography:

प्रिया जी अपने एक प्रेस मीटिंग में बताती है कि बीटेक के दौरान कैंपस प्लेसमेंट में उन्होंने बेंगलुरु की एक कंपनी में एक वर्ष के लिए काम किया, इसके बाद तैयारी के लिए (Priya Rani IAS Biography) नौकरी छोड़ दी। इस क्रम में वर्ष 2021 में दूसरे प्रयास में उन्हें Indian Defence Services (रक्षा मविभाग) मिला, इसके बाद तीसरे प्रयास में सफलता नहीं मिलने के कारण मन दुखी था जिसके बाद पिता के कहने पर चौथे प्रयास में साक्षात्कार के लिए पहुंची थी और मैने यह परीक्षा पास कर ली।

आईए जानते हैं इनके जीवन की पूरी जानकारी संक्षेप में जिसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा जिससे कि लाखों युवा अपने द्वारा किए गए प्रयासों  में असफल होने के बाद हार मान लेते है यह लेख पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा तो जानते है इनके बारे संक्षेप में।

कौन है? IAS Priya Rani: 

यूपीएससी आईएएस 2023 के नतीजों में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सिविल सेवा परीक्षा में प्रिया रानी ने AIR 69 हासिल की है। वह आईडीईएस में सेवारत हैं। एक दृढ़ आकांक्षी से प्रतिष्ठित अखिल भारतीय रैंक (AIR) 69 हासिल करने और यूपीएससी 2023 टॉपर बनने तक की उनकी अविश्वसनीय यात्रा वास्तव में प्रेरणादायक है। देश भर के महत्वाकांक्षी सिविल सेवक उनकी असाधारण सफलता के पीछे के विवरण जानना चाहेंगे, ताकि प्रतिष्ठित शीर्ष रैंक तक की उनकी उल्लेखनीय यात्रा से प्रेरणा और अमूल्य सबक मिल सकें।

Priya Rani Ias Biography In Hindi: 

जन्म और निवास राज्य : प्रिया रानी का जन्म और पालन-पोषण पटना, बिहार में हुआ।
पारिवारिक पृष्ठभूमि : प्रिया के पिता किसान और मां गृहिणी हैं
शैक्षिक पृष्ठभूमि : उन्होंने बीआईटी मेसरा, रांची से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
शौक और रुचियाँ : अर्थशास्त्र और आत्म-सुधार पर गैर-काल्पनिक पुस्तकें पढ़ना, मगधी व्यंजन पकाना, पिताजी के साथ सुबह की सैर और कविताएँ लिखना।
फोरमआईएएस पाठ्यक्रम : आईएफओएस 2021, एमजीपी 2022, सीए मुख्य परीक्षा 2022 के लिए कक्षाएं

Priya Rani Ias Biography: तैयारी की यात्रा?

परीक्षा का माध्यम : अंग्रेजी
यूपीएससी सीएसई प्रयास : 4
वैकल्पिक विषय : अर्थशास्त्र
सेवा वरीयता : आईएएस, आईपीएस, आईएफएस
कैडर वरीयता : जोन 2 (बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा सहित)

प्रिया रानी के आईएएस बनने के लिए किससे मिली प्रेरणा?

एक इंजीनियर होने के नाते, वह हमेशा ऐसी नौकरी चाहती थीं जो समाज की मदद करने और सबसे वंचित और कमजोर वर्गों के लिए काम करने के लिए हो जिसके लिए उनको आने वाले भविष्य में जाना जाए और मुख्य रूप उन पर उनके दादा की छवि नजर आती थी क्योंकि उनके दादा जी काफी समाजसेवी थे और सभी की मदद करने का भाव लेकर जीते थे जिसका पूरा प्रभाव उन पर काफी नजर आया और अपने दादा जी की प्रेरणा से उन्होंने यह परीक्षा पास करने की गांठ बांध ली और असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी।

Priya Rani को आईएएस बनने के पीछे पिता का संघर्ष?

कसौली, हिमाचल प्रदेश में पोस्टेड इस प्रिया रानी अपनी सफलता का श्री पिता को देती है. वह कहती है कि आज मैं जो भी हूं अपने पिता अभय कुमार व दादा सुरेंद्र प्रसाद शर्मा की बदौलत हूं। फुलवारी शरीफ के कुरकुरी गांव में जन्मी प्रिया की प्राथमिक शिक्षा पटना के डॉन बॉस्को स्कूल से हुई है. बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही प्रिया बताती है कि जब उनका यूपीएससी का पहला अटेम्प्ट क्लियर नहीं हुआ और जब दूसरा देने जा रही थी तो पापा ने बस यही कहा था परेशान ना होना. मैं हूं ना उनकी इस कथन ने उनको मंजिल दिला दी। और उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी कंप्लीट किया।



Post a Comment

और नया पुराने

5

6