Pravinya IAS Biography | प्रवीण्या आईएएस जीवन परिचय, एक कठिन यात्रा
आज के समय में लाखों अभ्यर्थियों द्वारा आईएएस जैसी कठिन परीक्षा हर साल दी जाती है लेकिन उसमें सफल कुछ ही अभ्यर्थी होते हैं आज आपको बताने जा रहे है फिर से एक ऐसी लेडी आईएएस ऑफिसर के बारे में जिन्होंने मेहनत और लगन व सच्चे कर्म को अपना कर अपने जीवन में आगे बढ़ी साथ ही अपने परिवार और राज्य व समाज का नाम भी रौशन किया Pravinya IAS Biography के बारे में हम संक्षेप में जानेंगे जो भी जरूरी जानकारी जो आप तक साझा करनी चाहिए हम इनके बारे में आपको जरूर देंगे जिसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए जिससे आपका जीवन उन तरंगों को पहचान सके जो आप को अपने अंदर की ऊर्जा को बढ़ावा दे ओर आप एक मुकाम हासिल कर सके।
परिचय -
यह एक होनहार छात्रा होने के साथ ही शुरु से ही पढ़ने में तेज थी जब उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास की तो वह 82 रैंक लाई और उन्हें तेलंगाना की आईएएस अधिकारी बनने का मौका मिला, यह 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं वैसे तो यह कर्नाटक कैडर की थी लेकिन आईपीएस अधिकारी शरद चंद्र पवार से शादी होने के बाद उन्हें तेलंगाना स्थानांतरित कर दिया गया था इन्होंने अनेक पदों पर काम किया था अभी इनकी तैनाती हनुमान कोंडा जिला कलेक्ट्रेट में है।
Pravinya IAS
इनके बचपन का नाम प्रवीण्या रेड्डी था यह एक माध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुख रखती थी और यह कर्नाटक की रहने वाली थी इनके पिता एक किसान थे और माता गृहणी थी। इनके परिवार में सभी मेम्बर पढ़ाई को लेकर बहुत महत्व रखते थे और यह शुरू से ही पढ़ने तेज थी इन्होंने अपने स्कूल मैं हर बार हुआ फर्स्ट आती थीं।
इनका परिवार काफी बड़ा था और किसानी कर के इनका परिवार खुश था यह भी घर के कामों में अपना हाथ बंटाती थी अपनी मां के कामों में।
इन्होंने अपनी प्रारंभिक परीक्षा कर्नाटक से ही पूरी की और उन्होंने आईएएस बनने का सपना देखा था जिसको उन्होंने साकार करने के लिए आगे कदम बढ़ाए और वो हर कड़ी चुनौती को टक्कर देने में सफल रही।
यह सेल्फ स्टडी करके व अपने द्वारा किए गए प्रयासों के कारण ही आज आईएएस ऑफिसर बन पाएं है इन्होंने अपने पहले प्रयास में ही 82 रैंक के साथ आईएएस जैसे उच्च स्तर की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की और कर्नाटक की आईएएस अधिकारी बनी इन्होंने साल 2016 में यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी और इन्हें कर्नाटक कैडर हासिल हुआ था और उनकी ट्रेनिंग लीवासना अकादमी में पूरी हुई थी
इनसे जुड़ी ज्यादा जानकारी इंटरनेट मीडिया पर मौजूद नहीं है जिससे कि मैं इनके ऊपर बायोग्राफी पूरी तरह से लिखने में असफल रहा फिलहाल भविष्य में हमें इनके जीवन के बारे में कुछ भी पता चलता है तो हम फिर से डिटेल जीवन परिचय इन पर लिखने की कोशिश करेंगे।
इनकी शादी इस सरत चंद्र पवार जी से हुई थी जो की तेलंगाना के आईएएस ऑफिसर थे इनसे शादी होने के बाद ही उनको तेलंगाना स्थानांतरित कर दिया गया था और वह अभी हनुमानकोंडा जिला कलेक्टर के तौर पर मौजूद है इन्होंने कई पदों पर काम किया है जिससे कि इन्हें अनेकों पुरस्कार से नवाजा गया है।
Pravinya IAS Date Of Birth
प्रवीण्या आईएएस के जीवन से जुड़े अनेक तथ्य बताने को है लेकिन यदि आप उनकी जन्मतिथि के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी हेतु बता दो की उनका जन्म 14 सितंबर 1991 में हुआ था और वह 35 साल की है और हनुमानकोंडा जिला कलेक्टर के तौर पर कार्यरत है इनका पूरा नाम पी. प्रवीण्या रेड्डी आईएएस है।
Pravinya IAS Native Place
प्रवीण्या आईएएस एक शादीशुदा महिला है जिन्होंने अपने सभी तरह के कामों में दम दिखाया है जिससे इन्होंने पहले एक बेटी होने का फर्ज निभाया, फिर इन्होंने एक पत्नी होने का फर्ज निभाया, फिर इन्होंने एक जिला कलेक्टर होने का फर्ज निभाया आदि यदि आप इनके स्थाई पते के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं इनका स्थाई पता तेलंगाना में स्थित है।
Pravinya IAS Age
प्रवीण्या आईएएस की उम्र अभी के समय में लगभग 33 साल की है और हनुमानकोंडा जिला कलेक्टर के तौर पे कार्यरत है। इनके पति का नाम शरद चंद्र पवार है और वह भी एक आईएएस ऑफिसर है जो भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे।
Pravinya IAS Husband
प्रवीण्या आईएएस के पति एक आईएएस अधिकारी थे जो तेलंगाना कैडर के थे जिनका नाम शरत चंद्र पवार है यह मुख्य रूप से राजस्थान के रहने वाले थे और साल 2015 में इन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा दी थी जिसमें उन्होंने 632 वीं रैंक प्राप्त की थी और आईपीएस का पद इन्हें हासिल हुआ था उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा से पहले बीटेक परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
निष्कर्ष - Pravinya IAS Biography
इस लेख में Pravinya IAS Biography से जुड़ी जानकारी आपसे साझा की गई है जिसमें यह जानकारी पूरी नहीं है क्योंकि Pravinya IAS जी के विषय में सोशल मीडिया पर या कोई अन्य प्लेटफार्म पर संपूर्ण जानकारी नहीं सजा की गई है जिससे कि उनके बारे में पूरी जानकारी देना असंभव है यदि भविष्य में उनकी जानकारी प्रकाश में आएगी तो हम यह लेख में जरूर लिखना पसंद करेंगे तब तक के लिए आप यह लेख को पढ़ सकते हैं जिससे कि आप एक मोटिवेशन प्राप्त होगा और अपने जीवन में आगे कदम बढ़ा सकते हैं यह लेख आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।
एक टिप्पणी भेजें