WhatsApp Icon ""

NEET UG Category Wise Cut Off 2025: नीट यूजी परीक्षा पर्सेंटाइल और कटऑफ करे चेक, यह है आसान विधि

NEET UG Category Wise Cut Off 2025


NEET UG Category Wise Cut Off 2025: हॉल ही में नीट यूजी 2025 की परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर नीट यूजी की आंसर की को घोषित किया जाएगा। इसके बाद छात्र आपत्ति दर्ज करने के बाद फाइनल आंसर की भी चेक कर पाएंगे। आप सभी की सूचना के लिए बता दिया जाता है कि नीट यूजी परीक्षा की एक्सपेक्टेड कटऑफ और परसेंटाइल रिजल्ट को लेकर काफी बड़ी अपडेट है। अगर आप भी नीट यूजी की परीक्षा में भाग लिए थे या लिए हुए हैं तो यह अपडेट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि 23+ लाख का छात्रों ने इस बार नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन को किया था।

NEET UG Category Wise Cut Off 2025 क्या चुने पाएंगे मनपसंद कॉलेज.?

नीट यूजी 2025 कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करना बेहद जरूरी है जो कि बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी व बैचलर आफ डेंटल सर्जरी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के मेडिकल कार्यक्रम में जिसमें आप प्रवेश का पाएंगे और नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने योग्य जरूरी है। यह कट ऑफ नीट यूजी 2025 स्कोर स्वीकार करने हेतु सभी मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस सीटों हेतु कैटिगरी वाइज नीट कट ऑफ मार्क्स का उपयोग कर पाएंगे। 

     इसके साथ नीट यूजी कट ऑफ 2025 की घोषणा मेडिकल काउंसिल कमेटी और राज्य परिषद द्वारा अलग-अलग किया जाएगा। जिसमें 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों से और 25% राज्य स्तरीय कोटा सीटों हेतु शुरुआती और समापन रैंक यहां पर सम्मिलित किया जाएगा।

NEET UG Category Wise Cut Off पिछले साल क्या गया था..?

पिछले वर्ष नीट यूजी कट ऑफ और परसेंटाइल व क्वालीफाइंग के बारे में बात करे तो कैटिगरी वाइज अलग-अलग देख पाएंगे और इससे अनुमान भी लगा पाएंगे कि इस बार कितना कटऑफ जाने वाला है जैसे कि केटेगरी वाइज कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए और परसेंटेज के बारे में बात कर लिया जाए क्वालीफाइंग मार्क्स के बारे में बात कर लिया जाए तो जनरल 50वां 720 व 162 और जनरल PH 45वां 161 व 144 एससी/ओबीसी के लिए 4वा 161 व 127 एससी/ओबीसी PH हेतु 40वां 143 व 127 व पीएच के लिए 40वां 142 व 127 यह एक संभावित कटऑफ और परसेंटाइल है जैसे आप आंकड़ा लगा सकते हैं। 

कब तक आयेगा NEET UG Result 2025:

ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीट यूजी 2025 का जो रिजल्ट है वह जल्द ही घोषित किया जाने वाला है। इसके संभावित तारीख 14 जून 2025 तक किया गया है जिसके बाद मेडिकल काउंसिल कमेटी और अन्य मेडिकल यूजी कोर्सेज में एडमिशन हेतु नीट यूजी काउंसिल 2025 आयोजित किया जाएगा।

Neet Ug की Answer Key किस प्रकार करें चेक.?

नीट यूजी 2025 आंसर की जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हुए अपनी आंसर की चेक कर पाएंगे। जितने भी उम्मीदवार है ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचते हैं तो एक अलग विंडो में प्रोविजन आंसर की ओपन होगा और एक बार आंसर की खोलने के बाद उम्मीदवार उसे चेक कर पाएंगे और उसका प्रिंट आउट भी निकलवा पाएंगे। आंसर की जारी होने के साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आपत्ति विंडो भी यहां पर खोल देगा। ऐसे सभी उम्मीदवार जो आंसर की से सन्तुष्ट बिल्कुल नहीं है वह आंसर की पर ऑब्जेक्शन रेंज कर सकते हैं इसके लिए उम्मीदवारों को एक निश्चित शुल्क यहां पर करना होगा भुगतान।

Post a Comment

और नया पुराने

5

6