8th Pay Commission Good News:
सरकारी कर्मचारी वेतन आयोग का इंतजार कर रहे हैं आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं। जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं 8वा वेतन आयोग की सिफारिश के जारी होने का इंतजार कर रहे है। जो कि उन सभी अभ्यर्थियों का इंतजार भी समाप्त होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के माध्यम से इस आयोग को पूरी तरह से मंजूरी दे दिया गया है। जिसे लाखों सरकारी कर्मचारियों के वेतन में संभावित रूप से 108 फीसदी तक की बढोत्तरी की जा सकती है। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से फिटमेंट फैक्टर के आधार पर होने वाला है जो कि मौजूदा समय में सातवें वेतन आयोग के तहत 2.57 का पेमेंट फैक्टर दिया जा रहा है।
8वां वेतन आयोग को लेकर ताजा जानकारी
आठवां वेतन को लेकर ताजा जानकारी आ चुकी है। आठवां वेतन आयोग के साथ फिटमेंट फैक्टर बढाकर 2.86 से होने वाला है। अगर ऐसा हुआ तो चपरासी से लेकर जितने भी अधिकारी हैं। सभी लेवल की सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी मे बढोत्तरी की होने वाली है। न्यूनतम बेसिक सैलरी में फिटमेंट फैक्टर की बढोत्तरी होने वाली है। फिट मेन्ट फैक्टर जो कि एक महत्वपूर्ण गुणांक यानी मल्टीप्लायर होता है जो कि वेतन बढोत्तरी को पूरी तरह से निर्धारण करता है सातवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था जो कि आठवा वेतन आयोग के तहत यह फिटमेंट फैक्टर बढ़ने वाला है।
जैसे कर्मचारियों का मूल वेतन ₹7000 था। जो कि 18000 रुपए सातवें वेतन आयोग के तहत हुआ था और महंगाई भत्ता परिवहन भत्ता आदि भत्ते जोड़ने के कुल वेतन ₹36020 हुआ था। लेकिन आठवा वेतन आयोग में अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक बढ़ा तो लेवल 1 का जो मूल वेतन है वह 18000 रुपए से बढ़कर 51480 रुपए होने वाला है और लेवल 2 से लेकर लेवल 10 के अधिकारियों की मौजूदा मूल वेतन और संभावित बड़े हुए मूल वेतन के बारे में भी नीचे बताया गया है।
8th Pay Commission Good News: लेवल 1 से लेकर लेवल 10 तक की संभावित बढ़ी हुई सैलरी देखें
लेवल 1 से लेकर 10 तक की संभावित बढ़ी हुई सैलरी के बारे में बात कर लिया तो मौजूदा न्यूनतम सैलरी 18000 रुपए जो की संभावित नयी सैलरी 51480 रुपए हो सकता है। इसी तरह लेवल 2 के लिए मौजूदा न्यूनतम सैलरी 19900 रुपए है जो कि आठवां वेतन आयोग के तहत 56914 रुपए हो सकता है। लेवल 3 के लिए मौजूदा न्यूनतम सैलरी 21700 रुपए है जो की संभावित नयी सैलरी 62062 रुपए होगी। लेवल 4 के लिए बात कर लिया जाए तो मौजूदा न्यूनतम सैलरी 25500 है और संभावित जो नई सैलरी है वह 72930 है। लेवल 5 के लिए मौजूदा सैलरी 29200 है संभावित नयी सैलरी 83512 है। लेवल 10 के लिए मौजूदा न्यूनतम सैलरी 56100 है जो कि संभावित नई सैलरी 160446 रुपए हो सकता है।आठवां वेतन आयोग कब तक लागू होगा जानिये
आठवां वेतन आयोग कब तक लागू होगा। यह आपको जाना जरूरी है। आठवा वेतन आयोग के तहत सैलरी बढोत्तरी का जो मुख्य उद्देश्य है सरकारी कर्मचारियों को महंगाई को देखते हुए उचित सैलरी देना है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के माध्यम से पुष्टि की गई है कि यह आयोग आजादी के बाद से अब तक का आठवां वेतन आयोग होगा यह आयोग पिछले सातवें वेतन आयोग कि अवधि समाप्त होने से पहले अपने रिपोर्ट भी पेश करेगी।8th Pay Commission Today News:
इस साल के अंदर तक होने जा रहा है इसकी रिपोर्ट जनवरी 2026 तक पेश किए जाने की उम्मीद है इसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि सरकारी कर्मचारियों के में कितना बढोत्तरी होगा। आयोग के गठन के साथ ही कर्मचारी के जो यूनियन इनके माध्यम से फिटमेन्ट फैक्टर को भी अधिकतम स्तर किए जाने की मांग की गई है।
एक टिप्पणी भेजें