नमस्कार दोस्तों भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी की आपकी तैयारी कैसी चल रही है उम्मीद कर रहा हूं अच्छी ही चल रही होगी तो आज आपके लिए लेकर आया हूं एक और नया आर्टिकल जिसमें मैं आपको IAS Shruti Sharma जी के बारे में जानने वाले हैं जिसको जानने के बाद आपकी तैयारी में सुधार आवश्यक होगा तो जानते है Shruti Sharma IAS Biography बारे में श्रुति शर्मा जी एक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में टॉप किया था और उनकी रैंक AIR 1 आई थी इनका जीवन कई लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इन्होंने उच्चतम पढ़ाई दिल्ली के विश्वविद्यालय सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास में स्नातक किया और उसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया फिर जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी से यूपीएससी की तैयारी की। उन्होंने अपने पहले प्रयास में ज्यादा रिवीजन नहीं कर पाई थी और उत्तर लेखन की प्रैक्टिस की कमी की वजह से और साथ में समय प्रबंधन में कठिनाई का उन्हें सामना करना पड़ा था जैसे वह पहले प्रयास में असफल हो गई थी लेकिन उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में ही अपनी पिछली गलतियों में सुधार किया जिसमें उन्होंने कंटेंट को छोटा रखा और कई बार रिवाइज किया और उत्तर लेखन पर अधिक ध्यान दिया। इन सभी सुधारो के कारण ही उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में परीक्षा ही पास नहीं की बल्कि पूरे देश में रैंक प्रथम हासिल की।
नाम - श्रुति शर्मा
जन्म व स्थान - 1 जनवरी 1996 बिजनौर (बस्ता गांव) उत्तर प्रदेश
माता का नाम - सुनीता शर्मा
पिता का नाम - सुधीर शर्मा
शुरुआती पढ़ाई - सरदार पटेल विद्यालय, दिल्ली
उच्चतम पढ़ाई - सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली
चयनित - भारतीय प्रशासनिक सेवा
रैंक - AIR 1st, टोटल 1105 नंबर
4. ऐश्वर्या वर्मा - 1039
3. गामिनी सिंगल - 1045
2. अंकित अग्रवाल - 1050
1. श्रुति शर्मा - 1105
निष्कर्ष -
इस लेख में आपको Shruti Sharma IAS Biography के विषय में संक्षेप में बताया गया है यदि आप भी UPSC की तैयारी कर रहे है तो आपको यह कहानी जरूर पढ़नी है, क्योंकि इनकी जीवनी से आपको प्रेरणा मिलेगी IAS Shruti Sharma के जैसे ही और बहुत सी कहानी यहां पर बताई जाएगी तो आप इस पेज को जरूर फॉलो करें आपको यह जीवनी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं।
Shruti Sharma IAS Biography
श्रुति शर्मा एक भारतीय महिला है जिन्होंने 2021 में अपने दूसरे प्रयास में UPSC CSC जैसा टाफेस्ट एग्जाम पास कर लिया था जिसमें उन्होंने लगभग 2025 नंबर में से 1105 नंबर हासिल किए थे जिससे कि वह UPSC 2021 की परीक्षा में टॉपर रही थी और रैंक AIR 1st हासिल किया था इनके पिता जी का नाम सुधीर शर्मा था जो कि एक निजी कंपनी में काम करते थे। ओर इनकी माता जी का सुनीता शर्मा था जो एक ग्रहणी थी और अपनी बेटी की पढ़ाई में पूरा सहयोग करती थी। इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में शुरू हुई और इनका पैतृक निवास स्थान उत्तर प्रदेश का बिजनौर जिला है।इन्होंने उच्चतम पढ़ाई दिल्ली के विश्वविद्यालय सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास में स्नातक किया और उसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया फिर जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी से यूपीएससी की तैयारी की। उन्होंने अपने पहले प्रयास में ज्यादा रिवीजन नहीं कर पाई थी और उत्तर लेखन की प्रैक्टिस की कमी की वजह से और साथ में समय प्रबंधन में कठिनाई का उन्हें सामना करना पड़ा था जैसे वह पहले प्रयास में असफल हो गई थी लेकिन उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में ही अपनी पिछली गलतियों में सुधार किया जिसमें उन्होंने कंटेंट को छोटा रखा और कई बार रिवाइज किया और उत्तर लेखन पर अधिक ध्यान दिया। इन सभी सुधारो के कारण ही उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में परीक्षा ही पास नहीं की बल्कि पूरे देश में रैंक प्रथम हासिल की।
नाम - श्रुति शर्मा
जन्म व स्थान - 1 जनवरी 1996 बिजनौर (बस्ता गांव) उत्तर प्रदेश
माता का नाम - सुनीता शर्मा
पिता का नाम - सुधीर शर्मा
शुरुआती पढ़ाई - सरदार पटेल विद्यालय, दिल्ली
उच्चतम पढ़ाई - सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली
चयनित - भारतीय प्रशासनिक सेवा
रैंक - AIR 1st, टोटल 1105 नंबर
पारिवारिक पृष्ठभूमि:
यह शुरू से ही पढ़ने में अच्छी थी इनके पिताजी का नाम सुधीर शर्मा था जो की एक निजी कंपनी में काम करते थे इनकी माता जी का नाम सुनीता शर्मा था जो शिक्छित थी और गृहणी थी और ग्रामीण क्षेत्र से आती थी इन्होंने भी शुरुआत में आईएस की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, लेकिन किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाई थी उन्होंने अपनी बेटी को उसे काबिल बना दिया उन्होंने हर संभव मदद की तभी श्रुति शर्मा ने यह 2021 परीक्षा में AIR 1st रैंक हासिल किया।UPSC Journey and Preparation:
श्रुति शर्मा जी ने शुरू में ही जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी जिसमें उन्होंने अपना पहला अटेंप्ट में प्री एग्जामिनेशन निकाल लिया था हालांकि मेंस एग्जाम में उन्होंने फॉर्म भरवाने में कुछ मिस्टेक हो गई थी जिसके चलते परीक्षा उन्हें हिंदी में देनी पड़ी उन्हें जीएस के कई पेपर हिंदी में लिखने पड़े और वह इंग्लिश मीडियम से आती है। फिर भी उन्होंने वह परीक्षा छोड़ी नहीं और वह परीक्षा में महज 1 नंबर से उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था। हालांकि उन्होंने अपना शेड्यूल बदला और जिन विषयों पर पिछली बार रिवीजन नहीं कर पाई थी उन पर अच्छी पकड़ बनाई और समय का विशेष ध्यान रखते हुए अपनी प्रिपरेशन को आगे बढ़ाया जिसमें उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में सफलता हासिल कर ली। उन्होंने बताया कि वह आंसर राइटिंग काफी बार करती थी, सभी टॉपर आईएएस कैंडिडेट के नोट्स को देखकर अपने हिसाब से नोटिस बनती थी और बहुत ही छोटे पैराग्राफ में लिखती थी। जिसके चलते इन्होंने यूपीएससी सीएसी के परीक्षा में 1st रैंक हासिल की।श्रुति शर्मा की जीवनी से सीख :
श्रुति शर्मा जी की जीवनी हमें यहां सिखाती है कि यदि आप बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने की ठान ले और आत्मविश्वास के साथ प्रयास करें तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता। उनके द्वारा बताए गए कुछ चरण निम्न है -- लगन और धैर्य को महत्व देना।
- गलतियों से सीखना है।
- अनियमितता और अनुशासन का महत्व बनाए रखना है।
- गहन अध्ययन और सीमित सामग्री पर ध्यान करना है।
- समय प्रबंधन पर ध्यान देना है।
- सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना है।
- प्रेरणा के लिए अच्छे दोस्त बनाने।
Shruti Sharma IAS Marksheet:
आपको बता दो कि श्रुति शर्मा जी ने लिखित परीक्षा के सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे जो इस प्रकार है। निबंध लेखन में 132 नंबर पाए थे, जीएस प्रथम पेपर में 119 नंबर, जीएस द्वितीय पेपर में 128 नंबर, जीएस तृतीय पेपर में 108 नंबर, जीएस चतुर्थ पेपर में 139 नंबर, वैकल्पिक प्रश्न पत्र प्रथम में 150 नंबर, वैकल्पिक प्रश्न पत्र द्वितीय में 156 नंबर हासिल किए थे जो की लिखित परीक्षा में टोटल 932 हो रहे थे। और इंटरव्यू में उन्होंने 173 नंबर हासिल किए थे।- परीक्षा पूर्णांक - 2025 नंबर
- परीक्षा प्राप्तांक - 1105 नंबर
यूपीएससी टॉप 5 टॉपर सूची 2021:
5. उत्कर्ष द्विवेदी - 10364. ऐश्वर्या वर्मा - 1039
3. गामिनी सिंगल - 1045
2. अंकित अग्रवाल - 1050
1. श्रुति शर्मा - 1105
निष्कर्ष -
इस लेख में आपको Shruti Sharma IAS Biography के विषय में संक्षेप में बताया गया है यदि आप भी UPSC की तैयारी कर रहे है तो आपको यह कहानी जरूर पढ़नी है, क्योंकि इनकी जीवनी से आपको प्रेरणा मिलेगी IAS Shruti Sharma के जैसे ही और बहुत सी कहानी यहां पर बताई जाएगी तो आप इस पेज को जरूर फॉलो करें आपको यह जीवनी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं।