IAS Aakriti Sethi Biography: कौन हैं IAS आकृति सेठी? एक सरल जीवनी

IAS Aakriti Sethi Biography: 
यदि अपने ऊपर भरोसा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है ऐसा ही हुआ आईएएस अधिकारी आकृति सेठी के साथ अपने परिश्रम के दिनों में वह पांच बार असफल होने के बाद भी छठे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली। और उन्होंने पहली परीक्षा 2017 में दी थी वह भी बिना ज्यादा पढ़ाई किए यदि आप भी बिना पढ़ाई किए परीक्षा देते हो तो आप ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते लेकिन आकृति ने पहली बार बिना ज्यादा तैयारी किए यूपीएससी की परीक्षा दी और आश्चर्य जनक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि उन्हें अपने ऊपर भरोसा था और सबसे ज्यादा भरोसा उनके परिवार को उन पर था कि वह पास हो सकती है। तो आईए जानते हैं कौन है IAS Aakriti Sethi Biography इन्होंने अपने जीवन की कठिन यात्रा को कैसे पार किया। जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। 

दोस्तों यह कहानी उन लोगों के लिए है जिनको लगता है कि वह किसी सफल आईएएस अधिकारी की सफलता के बारे में सुनकर वह भी कुछ मुकाम हासिल कर सकते हैं और आज के समय में कोई ऐसा इंसान नहीं होगा जो यूपीएससी की परीक्षा देना चाहता हूं यह कहानी दोस्तों IAS आकृति सेठी जी की है जिन्होंने 2022 में AIR 249 हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया था ।

बचपन का जीवन - 

आकृति सिंह को बचपन में लोग अक्कू के नाम से बुलाते थे इनका जन्म हरियाणा के अंबाला कैंट के एक बड़े से परिवार में हुआ था इनके पिता एक बिजनेसमैन थे जो की ट्रांसपोर्ट का काम करते थे और माता श्री ग्रहणी थी यह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही थी और यह एक किराए के मकान में रहते थे, आपको पता होगा की बड़े परिवार होने का मतलब है सारी सुविधाओं का ना मिल पाना और तो और आकृति को लेकर उनके परिवार के कुछ लोग खुश नहीं थे क्योंकि उन्हें लड़की की जगह लड़का चाहिए था और हरियाणा वगैरा क्षेत्र में लड़कियों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती है लेकिन उनके दादाजी ने इनका बहुत साथ दिया और वह मानते थे कि यह चोरी परिवार के लिए 'लकी' साबित होगी और आने वाले भविष्य में ऐसा हुआ भी। 

स्कूल लाइफ - 

आकृति के पिताजी एक बिजनेसमैन थे जो की ट्रांसपोर्ट का काम करते थे और उनकी माताजी ग्रहणी थी पढ़ाई के लिए आकृति का एडमिशन एक निजी स्कूलों में करवाया गया था जहां उनकी बड़ी बहन भी पढ़ने जाती थी क्योंकि परिवार की स्थिति थोड़ी अच्छी नहीं थी लेकिन इरादे मजबूत थे, उन्होंने अपनी बहन को स्कूल में अच्छा करते देखा दोनों ने भी अच्छा करने की ठान ली और उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया, अब जरूरत थी उन्हें किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने की तो उन्होंने अपना एडमिशन दिल्ली यूनिवर्सिटी में करवाया था 

सही रास्ते को चुनना - 

यह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही थी तुझ से सभी के परिवार को जितना सभी बच्चों से एक्सपेक्टेशन रहती है उतना इसे भी थी यह गरीब परिवार से आई थी और उनकी फैमिली भी काफी बड़ी थी और इन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि नहीं IAS ही बनना है। क्योंकि यह जिस मोहल्ले में रहती थी वहां ना तो कोई आईएएस अधिकारी रहते थे इन्होंने कभी टीवी पर देखा या किसी से सुना इनको इस की परीक्षा के विषय में पता चला जब उनके घर में एक फंक्शन था और घर के सभी लोग उनकी ही बातें कर रहे थे क्योंकि यह शुरुआत से पढ़ने में अव्वल थी और दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसी कॉलेज से टॉप किया था और सभी विषय में टॉप आई थी और अपने स्कूल के दिनों में भी टॉप किया था। 

तब उनकी मुलाकात इनके तया जी से होती है, जोकीन की तारीफें सुनकर बोलने लगे किया पढ़ने में इतनी अच्छी है तो तो क्यों ना इस का पेपर दे तो क्या यह क्लियर कर देगी। 

इसी घटना के बाद आकृति जी को पता चला कि कोई इस की परीक्षा भी होती है और उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें परीक्षा देनी है। हालांकि उनकी फाइनेंसियल कंडीशन उतनी अच्छी नहीं थी और उनका पूरा परिवार एक किराए के मकान में रहते थे जो कि एक काफी दयनीय स्थिति होती है क्योंकि किराए को लेकर भी उनके माता-पिता चिंतित रहते थे। 

परिवार की यह दायिनी स्थिति आकृति जी से नहीं देखी गई और उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में जॉब ढूंढ ली थी क्योंकि उन्होंने दिल्ली जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन फिनिश किया था और अपने क्षेत्र में टॉपर रही थी तो एक अच्छी प्राइवेट जॉब ना मिले ऐसा हुई नहीं सकता था और उन्हें एक अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल गई। 

एक तरफ जॉब लग गई थी और साथ में उनकी बड़ी सिस्टर की शादी भी हो गई थी उन्होंने लगातार 3 साल तक जब की उसके बाद एक कठिन फैसला लिया था जिसे उन्होंने तय किया कि वह जब छोड़कर IAS की तैयारी करेंगी लेकिन उनके सामने चुनौती थी परिवार को मनाने की क्योंकि अच्छी खासी सैलरी मिल रही थी और बढ़िया जॉब थी और 3 साल तक इन्होंने नौकरी भी कर ली थी सब ने बहुत रोका लेकिन वह नहीं मानी और जॉब छोड़ जुट गई IAS की तैयारी में। 

Aakriti Sethi Air 249 कठिन यात्रा - 

आकृति जी ने साल 2017 में अपना पहला एग्जाम दिया था ज्यादा पढ़ाई भी नहीं की थी लेकिन खुद पर भरोसा था और आश्चर्यजनक तरीके से उनके काफी ज्यादा नंबर आ गए थे और तो और परिवार वाले भी मान गए थे और उन्हें भी भरोसा हो गया था। लेकिन जब उन्होंने साल 2018 का पेपर दिया तूने खुद पर भी भरोसा नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने अच्छा पेपर लिखा था और कुछ अंकों से वह पास होने से चूक गई लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ फिर वह डिप्रेशन में जाने लगी, तभी वह साल 2019 में फिर से परीक्षा देता है और इस बार वह परीक्षा में थोड़ा भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है उनका पेपर बहुत ही खराब जाता है और वह डिप्रेशन में चली जाती है और अपने आप को कमरों में बंद रखने लगती है और वह लगातार 3 महीना तक डिप्रेशन का शिकार रही उन्हें कई बार डॉक्टर के पास भी ले जाना पड़ा था यदि आप भी डिप्रेशन का शिकार होते हो तो इसका एक ही उपाय है कि आपको अपना माइंड सेट और मेंटल हेल्थ को हर समय चेक करते रहना है। आपका पहली बार ही असफलता से सामना होता है। तो आप डिप्रेशन में जाते हो, यह सब घटना घटित होने के बावजूद भी उनके परिवार ने उन्हें दिल्ली जाने और अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और वहां जाने के बाद वह ऐसे लोगों से मिली कि उनकी जिंदगी बदल गई उन्होंने अपने द्वारा की गई सभी गलतियों को एक नोटिस के तौर पर अपने पास बनाया और 2020 के बाद फिर से कड़ी मेहनत में लग गई लेकिन वहां पास नहीं हो पाई। साल 2021 में उन्होंने फिर से परीक्षा दी और उनका फिर से सिलेक्शन नहीं हो पाया उन्होंने यह पता लगाने के लिए की उनसे गलती क्या हुई है एक लंबा सा ब्रेक लिया और अंत में पांच बार असफल होने के बाद छठवीं प्रयास में वह सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। जिससे कि उनके पूरे परिवार में दोस्तों में और उनके सभी टीचरों में खुशी की लहर दौड़ गई यहां तक की उन्होंने अपना रिजल्ट भी नहीं देखा था उनको यह खबर उनके गुरु जी से पता चली थी।

यदि आप भी जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको अपनी असफलताओं से सीखना चाहिए तभी आप सफल हो पाएंगे और आकृति सेठी जी ने भी यही फार्मूला अपनाया उन्होंने अपने द्वारा की गई सभी गलतियों को एक लंबे ब्रेक के बीच में सही किया और यह परीक्षा पास करने का मंत्र पा गई।

IAS Aakriti Sethi YouTube Channel -

दोस्तों आज के समय में आकृति सेठी जी एक अच्छे मुकाम पर है और वह सभी बच्चों को सलाह भी देती है की प्रेलिम्स परीक्षा की तैयारी करते समय मुख्य परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके लिए उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है और साथ ही इस परीक्षा के लिए आपको नोट्स बनाना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपके भविष्य में रिवीजन करना आसान हो जाता है। यदि आप भी अपने द्वारा करी गई गलतियों को सुधारना चाहते हैं तो एक बार आप इनकी यूट्यूब चैनल पर विकसित कर सकते हैं क्योंकि उन्हें अपनी कहानी से ही पता चलता है कि दर्द सफलता की ओर ले जाती है। 


निष्कर्ष -

IAS Aakriti Sethi Biography जी की कहानी उन सभी लोगों के लिए है जो डिप्रेशन का शिकार हुए हैं जरूरी नहीं कि आप पहली बार में ही सफल हो फिर भी आप कड़ी मेहनत अपने दोस्तों और परिवार और गुरु जी का सहयोग हासिल होने पर और खुद पर विश्वास होने पर आप कुछ भी कर सकते हैं यह कहानी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और आपको कौन सी कहानी पसंद है यह भी बताएं और नए पोस्ट के लिए अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Satyam Teja

मेरा नाम सत्यम है और मुझे ब्लॉगिंग करने में काफी रुचि है मुझे लेख लिखना काफी अच्छा लगता है| और नयी नयी जानकारियां लोगों तक पहुंचाना यह मेरी हॉबी है| मैं बचपन में कहानी सुनना पसंद करता था जब स्कूल और कॉलेज में पढ़ने लगा तो कहानी लिखने का और निबंध लिखने का शौक काफी ज्यादा था| इसके बाद पढ़ाई के साथ-साथ वर्तमान में अब मैं ब्लॉगिंग के माध्यम से लेख भी लिख पा रहा हूं और मेरे लेख के माध्यम से लोगों तक नयी नयी जानकारियां पहुंच रही है| वर्तमान में नयी नयी महत्वपूर्ण खबरों को लोगों तक पहुंचाना यह मेरी हॉबी बन गई है| ब्लॉगिंग के माध्यम से एजुकेशन, शिक्षा, समाचार, योजना, नौकरी आदि की महत्वपूर्ण सूचना सबसे पहले इस वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी|

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने