WhatsApp Icon ""

Bihar Police Sub Inspector: बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की निकली बहाली, अंतिम तिथि से पहले भर लें फॉर्म

Bihar Police Sub Inspector

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर आवेदन भरना होगा। 27 फरवरी से आवेदन भरने की प्रक्रिया जानने के लिए आप यह लेख अंत तक पढ़े।

बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के माध्यम से “अवर निरीक्षक मद्य निषेध” (Sub-Inspector Prohibition) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 28 पदों के लिए आवेदन की मांग किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार 27 फरवरी 2025 से 27 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी बिहार पुलिस में सेवा देने की इच्छा रखते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।

Bihar Police SI Vacancy 2025:

सब इंस्पेक्टर (SI) की बहाली बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने निकाली है। कुल 28 अवर निरीक्षक मद्य निषेध पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गये हैं। परीक्षा में सफल उम्मीदवार को नियुक्त किया जाएगा। आवेदन भरने की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होने जा रही है।

वही आवेदन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 रखी गयी है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। एसआई पद के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकेंगे। 

Bihar Police SI Prohibition Vacancy 2025:

अवर निरीक्षक मद्य निषेध पद के लिए योग्यता क्या होगी और उम्र सीमा क्या रखी गयी है यह सवाल आपके मन में उठ रहा है। तो बता दें कि एसआई की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पुलिस और महिला दोनों फार्म भर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या फिर राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। उम्र की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।

Bihar Police Sub Inspector : आवेदन के लिए शुल्क कितना देय है?

बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एवं अनारक्षित वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी कोटि/वर्ग के महिला/पुरुष हों, के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 700 (सात सौ) रूपये और बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/कोटि की महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 400 (चार सौ) रूपये देय होगा।

Bihar Police Sub Inspector आवेदन कैसे करे:

Bihar Police 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते आवेदन कर सकते हैं –
  • बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर एसआई भर्ती 2025 आवेदन करने के लिए सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर जाकर अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें अपने व्यक्तिगत जानकारी को भरते हुए।
  • सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेंट लॉगिन करके इसका एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
  • अब इसमें मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करते हुए अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म को सबमिट करें और इसका रसीद डाउनलोड करें।

FAQ'S - 

Q1. दरोगा का फॉर्म कब निकलेगा 2025 में?
आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी से ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर शुरू हो रही है। जिसमें आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 तक है।

Q2. बिहार में SI में कितने एग्जाम होते हैं?
बिहार पुलिस एसआई परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है।

Q3. बिहार एसआई की सैलरी कितनी है?
बिहार पुलिस एसआई के लिए वार्षिक पैकेज लगभग 4,24,800 रुपये से लेकर 13,48,800 रुपये तक हो सकता है। महीना 35000+

Post a Comment

और नया पुराने

5

6