नमस्कार दोस्तों इस लेख में आपका स्वागत है जिसमें आप जानेंगे की किस तरह से एक प्राइवेट जॉब करने के लिए रिज्यूम में क्या टॉपिक को जोड़े जिससे कि हर बार फेल होने वाले बंदे को भी जॉब हासिल हो जाए और आपका तैयार किया गया रिज्यूम मॉडल पहली बार में ही सामने वाले पर्सन को पसंद आ जाए तो आज इस लेख में How To Create A Resume For A Private Job के बारे डिटेल में जानेंगे जिसको जानना सभी लोगों को बहुत जरूरी है तो इस लेख को अंत तक पढ़े।
How To Create A Resume For A Private Job |
How To Create A Resume For A Private Job
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज के समय जॉब पाना कठिन बात नहीं कठिन बात तो यह कि जिस भी पद के लिए आप प्राइवेट सेक्टर में आवेदन करने जा रहे तो उससे जुड़ी कितनी प्रतिशत जानकारी आपके द्वारा बनाए गए रिज्यूम मॉडल से मेल खाती है और उसका फॉर्मेट कैसा है।
यदि आपने एक प्रभावशाली रिज्यूम बनवाया होगा तो वहां न केवल आपकी योग्यता प्रकट करेगा बल्कि सामने वाले व्यक्ति का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेगा और तो और एक अच्छे फॉर्मेट में तैयार किया गया रिज्यूम और उसका रिस्पोंसिव डिजाइन व उसमें इस्तेमाल किए गए फ़ॉन्ट आपको शायद इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने की संभावना बढ़ा देते है जिससे आप को वह प्राइवेट जॉब आसानी से मिल जाते है।
तो दोस्तों अब बात करेंगे कि आपको कौन सी फॉर्मेट का इस्तेमाल करना है जिससे कि आपके द्वारा दिए गए अपने कार्य क्षेत्र व अनुभव, शैक्षिक योग्यता आदि सभी जानकारी अच्छे से प्रकट हो सकते तो आईए जानते हैं।
Format of Resume ( रिज्यूम का प्रारूप )
रिज्यूम के फॉर्मेट के बारे में बात करें तो रिज्यूम बनाने के लिए बहुत अलग-अलग प्रकार के फॉर्मेट इस्तेमाल किए जाते जिसमें आजकल तो एई वेबसाइट के माध्यम से ही अपना बायो डेटा देकर अच्छे रिज्यूम मॉडल बनवाए जा सकते हैं लेकिन इस लेख में मैं आपको अपने पर्सनल नॉलेज के आधार पर प्रमुख तीन फॉरमैट के बारे में बताऊंगा जो आपको आगे चल के बहुत काम आने वाले है जो इस प्रकार है।
Chronological Format Resume ( कालानुक्रमिक रिज्यूम प्रारूप )
कालानुक्रमिक रिज्यूम की बात करें तो यह फॉर्मेट आपको सबसे सामान्य रिज्यूम बनाकर देता है जिसमें सिर्फ और सिर्फ आपके कार्य व आपके कार्य अनुभव को सूचीबद्ध करता है। जिससे आप यदि कहीं भी प्राइवेट जॉब के लिए आवेदन करते है तो यह सामने वाले परशन के ऊपर अलग ही प्रभाव छोड़ेगा क्योंकि इसमें आपका कार्य अनुभव सीरियल वाइज सूचीबद्ध होता है जो आपके करियर विकास को आसानी से समझने में मदद करेगा और बिना भ्रमित हुए सामने वाला व्यक्ति आपको इंटरव्यू के लिए बुला सकता है।
Functional Resume Format ( कार्यात्मक रिज्यूम प्रारूप )
कार्यात्मक रिज्यूम प्रारूप की बात करें तो इस रिज्यूम फॉर्मेट की खास बात यह है कि यह आपके कौशल और योग्यताओं को केंद्र में रखते हुए डिजाइन किया जाता है यह फॉर्मेट उन सभी लोगों के लिए उपयोगी होता है जो विभिन्न प्रकार की जॉब के लिए आवेदन करना चाहते है या फिर जहां उन्हें सैलरी अच्छी मिलेगी वह वहां पे आवेदन करेंगे यह फॉर्मेट का इस्तेमाल करने से सामने वाला व्यक्ति आपको इंटरव्यू के लिए बुला सकता है।
Combination Resume Format ( संयुक्त बायोडाटा प्रारूप )
जैसा कि आप नाम से ही समझ में आ गया होगा यदि हम बात करें संयुक्त बायोडाटा प्रारूप की तो यह कार्यात्मक और कालानुक्रमिक ऊपर दोनों फॉर्मेट का जोड़ होता है जिसमें आप अपने कार्य अनुभव के साथ कौशल और योग्यताओं को भी जोड़ते हो जिससे कि आप अपने द्वारा किए गए सभी कोर्स और धारण की गई सभी डिग्रियों को व कार्य अनुभव को सलंग्न करते हो जिससे कि सामने वाला व्यक्ति को आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी आसानी से समझ आ जाती है जिससे आपका चयन इंटरव्यू के लिए हो सकता है।
Personal Information ( व्यक्तिगत जानकारी देना )
हमने ऊपर आपको रिज्यूम बनाने के प्रमुख फॉर्मेट के तौर पर तीन प्रकार के प्रारूप के बारे में बताया अब बात करें वह कौन सी व्यक्तिगत जानकारी है जो आपको अपने रिज्यूम बनवाते समय डालनी है। जिससे कि आपको पहली बार में सेलेक्ट कर लिया जाए।
- आपका पूरा नाम
- पूरा पता वर्तमान में
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- लिंकडइन प्रोफाइल ( यदि नहीं है तो )
- शैक्षिक योग्यता व डिग्रियां
- कार्य कौशल व अनुभव
- कंप्यूटर से संबंधित सर्टिफिकेट
- नौकरी क्यों करनी है? उद्देश्य
Work And Experience ( कार्य या अनुभव )
कार्य व अनुभव की बात करे तो यह एक महत्वपूर्ण लाइन होती है आपके रिज्यूम मॉडल में क्योंकि यह दर्शाती है कि यदि आपने पहले कभी किसी कंपनी में काम किया है तो उसके बारे में जानकारी देना होता है जो इस प्रकार से दे सकते है -
- यदि पहले नौकरी की है तो कार्य अनुभव
- पद का नाम
- कंपनी का नाम
- कितने समय तक काम किया या छोड़ा उनकी तारीखें
Description of the skill ( कौशल का विवरण )
आपकी जानकारी के लिए बता दूं की आपको अपने रिज्यूम बनवाते समय कौशल का विवरण जरूर देते है लेकिन आपको किन पैराग्राफ का ध्यान रखते हुए कौन सा कौशल विवरण पहले देना है इसमें बताया गया है जो कुछ इस प्रकार से हैं -
- यदि कोई डिग्री हासिल की है। तो डिग्री का पूरा नाम
- कहा से पूरी की है संस्थान का नाम और पूरा पता।
- डिग्री हासिल करने का वर्ष कौन सा है।
- डिग्री में कितने नंबर मिले यह दर्ज करना है।
- कंप्यूटर तकनीकी कौशल दर्ज करना है जैसे - प्रोग्रामिंग, डेटा एनालिटिक्स, कोडिंग, जावास्क्रिप्ट, वेब डेवलपमेंट आदि।
- सॉफ्ट स्किल दर्ज करनी है।
Sports Certificate or Award ( खेल प्रमाण पत्र या पुरस्कार )
यदि खेल के क्षेत्र में अनुभव है तो प्रमाण पत्र या लाइसेंस का विवरण दे।
किसी भी प्रमाण पत्र या पुरस्कार का विवरण दें।
Description ( विवरण )
अंत में आपको डिस्क्रिप्शन देना है जिसमें आपको अपने द्वारा जो भी कार्य किए गए हैं उनका विवरण देना है एकदम सरल भाषा में उसमें आपको अपने शौक और रुचियां के बारे में बताना है और उसमें गलतियों का विशेष ध्यान रखना है। और अपने रिज्यूम को समय-समय पर अपडेट करते रहना है जैसे-जैसे आपका कौशल अनुभव बढ़ेगा आपको अपना रिज्यूम अपडेट करते जाना है। जिससे कभी भी आपको रिज्यूम बनवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
FAQ'S -
क्या मुझे अपना रिज्यूमे सार्वजनिक करना चाहिए?
यदि आप किसी भी सार्वजनिक पोर्टल पे अपना रिज्यूमे अपलोड करते है तो यह आपके लिए खतरे से कम नहीं है क्योंकि आपकी व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी हासिल हो जाएगी।
कार्यात्मक रिज्यूमे प्रारूप क्या होता है?
यह आपके कौशल और योग्यताओं को केंद्र में रखते हुए डिजाइन किया जाता है
कालानुक्रमिक रिज्यूमे प्रारूप क्या होते है?
यह सिर्फ और सिर्फ आपके कार्य व आपके कार्य अनुभव को सूचीबद्ध करता है।
Conclusion -
How To Create A Resume For A Private Job के विषय में इस लेख में आपको डिटेल में बताया गया है जिनमें बताए गए सभी जानकारी को आप अपने द्वारा बनाए गया रिज्यूम मॉडल में अपडेट कर सकते है। मैं आशा करता हु कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
Disclaimer -
प्रिय पाठक, Dufamily.in सरकारी वेबसाइट नहीं है, और न ही किसी सरकारी मंत्रालय या विभाग से संबंध है। यह एक सामान्य ब्लॉग है जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरी व अन्य कोई अपडेट के बारे में सही और सटीक जानकारी आपके साथ साझा की जाती है। हम पूरा प्रयास कर रहे है की आपको हर आर्टिकल में सटीक और प्रामाणिक जानकारी मिले, लेकिन इसके बावजूद त्रुटियों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए अंतिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट / नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें, यदि आपको हमारे किसी लेख में कोई त्रुटि दिखे, तो सुधार हेतु हमें सूचित जरूर करें आपका आभारी रहूंगा।