Rrb Ntpc Graduate Last Date: फॉर्म भरने की अंतिम तारीख, देखे

Rrb Ntpc Graduate Last Date:

नमस्कार, रेलवे भर्ती बोर्ड आज के ही दिन यानि कि 20 अक्टूबर को नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटिगरी (NTPC) ग्रेजुएट पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है। (Rrb Ntpc Graduate Last Date) इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आपको बता दें कि, RRB NTPC 2024 रजिस्ट्रेशन की पिछली तारीख 13 अक्टूबर 2024 दी गई थी। 


Rrb Ntpc Graduate Last Date: फॉर्म भरने की अंतिम तारीख, करे आवेदन

RRB Ntpc Qualification 2024: 

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी 2024 की आयु सीमा में RRB की और से संशोधन करवाया गया है, जिसमें Graduate पदों के लिए संशोधित उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 36 वर्ष तक है। Under Graduate पदों के लिए संशोधित उम्र 18 वर्ष है। जिसमें आवेदन कर्ता कक्षा 12 पास होना चाहिए। तभी वह इस परीक्षा में भाग ले सकता है।


Vacancy Details Total: 

RRB Ntpc Graduate मैं अप्लाई करने के लिए टोटल 8113 पोस्ट निकल गई थी जिसका विवरण इस प्रकार से है। और आप अंतिम दिन में यह देख कर आसानी से पोस्ट का चयन कर सकते हैं।

  • चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर - 1736
  • स्टेशन मास्टर - 994
  • गुड ट्रेन मैनेजर - 3144
  • जूनियर अकाउंट कम टाइपिस्ट - 1507
  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 732


RRB Ntpc Graduate Last Date To Apply 2024: 

दोस्तो जैसा की आप जानते है, की RRB Ntpc Graduate Last Date आज अंतिम दिन है और आप अभी तक आवेदन नहीं किए थे तो आप इसमें बताई जा रही सभी स्टेप को जरूर फॉलो करे -

  • सबसे पहले आपको Sarkari Result की वेबसाइट पे जाना है। RRB Ntpc Graduate फॉर्म पे क्लिक करना है।
  • और क्लिक करते ही आप RRB की आधिकारिक वेबसाइट पे पहुंच जाएंगे, इसके बाद आपको लॉगिन कर लेना है अपने अकाउंट से, यदि आपका अकाउंट नहीं बना है तो आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने JONE सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा सिलेक्ट करने के बाद में आप ने यदि रेलवे की पिछली कोई परीक्षा दी होगी तो सभी डिटेल अपने आप भर जएगी।
  • उसके बाद आप अपनी फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे आपको बता दें कि यदि आपने पिछली रेलवे की कोई परीक्षा दी होगी तो यह अपने आप अपलोड हो जाएगी।
  • अंत में आपको पेमेंट कटना पड़ेगा, जो की आपकी कैटेगरी के आधार पर हो सकती है, पेमेंट कटाने के लिए आप यूपीआई और कर कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस तरह आपका फॉर्म भर जाएगा और आप प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास रख सकते हैं।


FAQ'S 


RRB NTPC Salary कितनी मिलती है?

अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के लिए शुरुआती बेसिक सैलरी 19,900 से 21,700 दो जाती है, ग्रेजुएट पोस्ट के लिए 25,500 से 35,400 तक सैलरी मिलती है 


Conclusion -

यह पोस्ट में आपको RRB Ntpc Graduate Last Date के बारे में बताया गया है, जिसका अंतिम तारीख है आज, यानि 20 अक्टूबर तो आपको बता दे कि यह ना तो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट है और न ही इससे फॉर्म भरा जा सकता है यह आपको सूचित करने के लिए है कृपया फार्म भरने से पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर चेक कर ले यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो यह अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट में जरूर बताएं।







Satyam Teja

मेरा नाम सत्यम है और मुझे ब्लॉगिंग करने में काफी रुचि है मुझे लेख लिखना काफी अच्छा लगता है| और नयी नयी जानकारियां लोगों तक पहुंचाना यह मेरी हॉबी है| मैं बचपन में कहानी सुनना पसंद करता था जब स्कूल और कॉलेज में पढ़ने लगा तो कहानी लिखने का और निबंध लिखने का शौक काफी ज्यादा था| इसके बाद पढ़ाई के साथ-साथ वर्तमान में अब मैं ब्लॉगिंग के माध्यम से लेख भी लिख पा रहा हूं और मेरे लेख के माध्यम से लोगों तक नयी नयी जानकारियां पहुंच रही है| वर्तमान में नयी नयी महत्वपूर्ण खबरों को लोगों तक पहुंचाना यह मेरी हॉबी बन गई है| ब्लॉगिंग के माध्यम से एजुकेशन, शिक्षा, समाचार, योजना, नौकरी आदि की महत्वपूर्ण सूचना सबसे पहले इस वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी|

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने